बैंक में एप्लिकेशन कैसे लिखे ? शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें? बैंक की सेवाओं का लाभ लेने के लिए हमे तरह-तरह के एप्लिकेशन लिखकर बैंक में जमा करने होते है जैसे एटीएम कार्ड के लिए एप्लिकेशन लिखना या बैंक खाते के साथ जुड़े हुए मोबाइल नंबर को बदलवाने अथवा नया मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आवेदन करना आज के इस लेख में हम इसी विषय की जानकारी को कवर करेंगे और आपको बताएंगे कि बैंक में एप्लिकेशन कैसे लिखते है।

Bank me application kaise likhe

बैंक में एप्लिकेशन कैसे लिखें

बैंकिंग सेवाओँ का लाभ उठाने के लिए या कोई शिकायत करने के लिए खाताधारक को बैंक में शाखा प्रबंधक के पास तरह-तरह के आवेदन लिख कर जमा करने पड़ते है जैसे कि यदि आपको अपने बैंक खाते में पुराने मोबाइल नंबर को हटाकर नया जोड़ना है या डेबिट कार्ड लेना है तो उसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा में प्रबंधक के पास एक एप्लिकेशन लिखकर सबमिट करना होता है उसके बाद ही बैंक कोई एक्शन लेता है तो आज हम बताएंगे कि बैंक मैनेजर के लिए एप्लिकेशन हिंदी में कैसे लिखें।

ये भी पढ़े :- 

मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए या जोड़ने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपका पुराना मोबाइल नंबर जो कि बैंक खाते से लिंक था वह बंद हो गया है या उसे बदलकर दूसरा नया मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ लिंक करवाना चाहते है तो अपने बैंक शाखा प्रबंधक को ऐसे आवेदन लिखें।

सेवा में, 
       श्रीमान शाखा प्रबंधक जी।
       बैंक का नाम और ब्रांच का पता
दिनांक:
विषय - खाते से मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु ( नोट - यदि अभी तक मोबाइल नंबर लिंक नही है तो लिखे मोबाइल नंबर पंजीकरण करवाने हेतु )

महोदय, 
          आपसे विनम्र निवेदन है की मेरा पिछला मोबाइल नंबर जो कि मेरे बैंक खाता जिसका नाम ( यंहा पर अपना वही नाम लिखे जो कि पासबुक में लिखा हो) औऱ खाता संख्या ( यंहा पर अपना बैंक एकाउंट नंबर लिखे) यह है इससे जुड़ा हुआ था वह अब काम नही कर रहा है मैं इसे हटाना चाहता हूँ और अपने बैंक खाते से दूसरा मोबाइल नंबर जो कि ( मोबाइल नंबर लिखे) है पंजीकृत करवाना चाहता हूँ।

कृपया नया मोबाइल नंबर हमारे खाते से पंजीकृत कर दे आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद।

प्रार्थी
अपना नाम
खाता संख्या ( Bank A/c no. )
मोबाइल नंबर 
दिनाँक - 
अपने हस्ताक्षर करे।

 

निष्क्रिय बैंक खाता चालू कराने के लिए आवेदन कैसे लिखे ?

यदि आप अपने बैंक खाते में बहुत दिनों तक कोई जमा- निकासी नही करते है तो वह बंद हो जाता है और उसे दुबारा चालू करने के लिए ऐसे आवेदन लिखें।

सेवा में,
       श्रीमान शाखा प्रबन्धक जी
        बैंक का नाम और पता
दिनांक:
विषय - बैंक खाता चालू करवाने हेतु।

महोदय,
         आपसे सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम ) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरा बैंक खाता संख्या ( एकाउंट नंबर लिखे ) है जो की बंद हो गया है इसे मैं दुबारा चालू करवाना चाहता है।

अतः आपसे विनम्र निबेदन है कि मेरे बैंक खाते को पुनः चालू करने की कृपा करे। 

धन्यवाद।
नाम -
खाता संख्या -
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -

 

नया डेबिट कार्ड (ATM Card) जारी करने के लिए एप्लिकेशन

आज के समय मे डेबिट कार्ड बहुत ही उपयोगी है इससे आप कंही से भी एटीएम मशीन का उपयोग करके पैसे निकाल सकते है और ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। आजकल जैसे ही आप बैंक खाता खुलवाते है डेबिट कार्ड जारी हो जाता है लेकिन यदि किसी कारण वश आपको एटीएम नही मिला है तो आप बैंक में आवेदन करके इसे ले सकते है।

सेवा में,
       श्रीमान शाखा प्रबन्धक जी
        बैंक का नाम और पता
दिनांक:
विषय - डेबिट कार्ड ( ATM Card ) जारी करने हेतु।

महोदय, 
        मैने कुछ समय पहले आपकी बैंक ( बैंक का नाम लिखे ) में खाता खुलवाया था लेकिन किसी कारण वश उस समय एटीएम कार्ड के लिए आवेदन नही किया था लेकिन अब मुझे अपने बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड चाहिए जिससे मैं इस सुविधा का लाभ ले सकू और एटीएम द्वारा कंही से भी पैसे निकाल सकूं।

अतः आप से निवेदन हैं कि हमारे बैंक खाते का एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें।

धन्यवाद।
नाम -
खाता संख्या -
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -

 

एटीएम सुविधा बंद कराने के लिए आवेदन कैसे करे।

यदि आपका एटीएम कार्ड कंही खो गया है या किसी ने चोरी कर लिया है या आप यह सेवा अपने अकॉउंट से बंद कराना चाहते है तो डेबिट कार्ड ब्लॉक कराने के लिए बैंक मैनेजर को नीचे बताए गए अनुसार आवेदन पत्र लिखें।

सेवा में,
       श्रीमान शाखा प्रबन्धक जी
        बैंक का नाम और पता
दिनांक -
विषय - एटीएम सुविधा बंद कराने हेतु।

महोदय,
         आपसे सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम) आपकी बैंक ( बैंक का नाम) का एक खाताधारक हूँ और मेरी खाता संख्या ( अकॉउंट नंबर लिखे) है। मैं आपको सूचित करता हूँ कि मेरा एटीएम कार्ड कंही गुम हो गया है इसलिए मैं अपने बैंक खाते से एटीएम सुविधा बंद कराना चाहता हूँ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते से एटीएम सुविधा अतिशीघ्र बंद करने की कृपा करें।

धन्यवाद।
नाम -
खाता संख्या -
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -

 

चेक बुक के लिए एप्लिकेशन 

यदि आपकी चेक बुक भर गयी है या अभी तक आपने नही ली है तो नीचे दिए हुए तरीके से आवेदन लिखकर और उसे बैंक शाखा प्रबंधक के पास जमा करके चेक बुक प्राप्त कर सकते है।

सेवा में,
       श्रीमान शाखा प्रबन्धक जी
        बैंक का नाम और पता
दिनांक - 
विषय - चेक बुक जारी करने हेतु।

महोदय,
          आपसे सविनय निवेदन है कि में ( अपना नाम) आपकी बैक ( बैंक का नाम ) का एक खाताधारक हूँ और मेरी खाता संख्या ( अकॉउंट नंबर लिखे ) है। मुझे लेनदेन करने के लिए चेक बुक की आवश्यकता है।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बैंक खाते की चेक बुक जारी करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।
नाम -
खाता संख्या -
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -

 

बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन कैसे करे

यदि आपको अपने बैंक अकॉउंट का स्टेटमेन्ट चाहिए तो नीचे बताए गए अनुसार आवेदन पत्र लिखकर अपने बैंक मैनेजर के पास जमा करें।

सेवा में,
       श्रीमान शाखा प्रबन्धक जी
        बैंक का नाम और पता
दिनांक - 
विषय - बैंक स्टेटमेंट जारी करने हेतु।

महोदय,
           आपसे सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम) आपकी बैंक का एक खाताधारक हूँ और मुझे अपने बैंक खाते का ( जितने महीने का चाहिए लिखे ) स्टेटमेंट चाहिए।

अतः आपसे निवेदन है की मेरे बैंक खाते का स्टेटमेंट एक सप्ताह के अंदर जारी करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।
नाम -
खाता संख्या -
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -

 

बैंक अकॉउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन

यदि आप अपना खाता बैंक की वर्तमान शाखा से किसी दूसरी शाखा में स्थानांतरित करना चाहते है तो अपने बैंक के शाखा प्रबंधक को संबोधित करते हुए नीचे बताए अनुसार एप्लिकेशन लिखे।

सेवा में,
       श्रीमान शाखा प्रबन्धक जी
        बैंक का नाम और पता
दिनांक - 
विषय - बैंक खाता ट्रांसफर कराने हेतु।

महोदय,
          मैं अपकी बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरी खाता संख्या ( बैंक अकॉउंट नंबर लिखे ) है। मेरा रहने का स्थान बदल गया है इसलिए मुझे अपना खाता ( शाखा का पता) में ट्रांसफर करवाना है जिससे मैं आसानी से अपने बैंक खाते में जमा-निकासी कर सकूं। ट्रांसफर करने के लिए जो भी शुल्क लगे आप हमारे खाते से काट सकते है। मैंने सभी जरूरी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर दिए है।

आप मेरे खाते को जितना जल्दी हो सके ट्रांसफर कराने की कृपा करें।

धन्यवाद।
नाम -
खाता संख्या -
CIF नंबर ( आपकी पासबुक में होगा )
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -

 

बैंक से पास बुक लेने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें

यदि आपकी पास बुक फट गयी, गम हो गयी या उसके पेज भर गए है ऐसे में अपने बैंक खाते की नयी पासबुक प्राप्त करने के लिए शाखा प्रबंधक के लिए नीचे बताए गए अनुसार आवेदन पत्र लिखें।

सेवा में,
       श्रीमान शाखा प्रबन्धक जी
        बैंक का नाम और पता

विषय - अपने बैंक खाते की पासबुक प्राप्त करने हेतु।

महोदय,
          मैं अपकी बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरी खाता संख्या ( बैंक अकॉउंट नंबर लिखे ) है। महाशय मेरी पासबुक भर गयी है मुझे अपने खाते से हुए लेंन-देन की जानकारी प्रिंट करवाने के लिए नयी पासबुक की आवश्यकता है।

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि मुझे मेरे बैंक खाते की नयी पासबुक जारी करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

दिनांक-
नाम -
खाता संख्या -
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -

बैंक से पैसे निकालने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें

 वैसे तो बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए आवेदन करने की अवश्यक्ता नही होती है लेकिन यदि किसी कारण वास आपको बैंक से पैसे निकालने के लिए एप्लिकेशन लिखना है तो नीचे दिए गए अनुसार लिखे।

सेवा में,
       श्रीमान शाखा प्रबन्धक जी
        बैंक का नाम और पता

विषय -  बैंक खाते से पैसे निकालने हेतु।

महोदय,
          मैं अपकी बैंक का एक खाताधारक हूँ और मेरी खाता संख्या ( बैंक अकॉउंट नंबर लिखे ) है। महाशय मैं अपने खाते से रुपये (अमाउंट लिखे) निकलना चाहता हूँ 

इसलिए आप से विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाते से उक्त राशि निकालने की कृपा करें।

धन्यवाद। 

दिनांक -
नाम -
खाता संख्या -
मोबाइल नंबर -
हस्ताक्षर -

उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट बैंक में एप्लिकेशन कैसे लिखें के माध्यम से आप जान गए होंगे कि बैंकिग सेवाओँ के लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखते है। यदि अभी भी आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है या कुछ समझ मे न आया हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।


ये भी पढ़े : - 




Previous Post Next Post