मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र पोर्टल की शुरुवात की गई है इसका उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ ऑफलाइन के साथ - साथ ऑनलाइन भी प्रदान करना है। मप्र सरकार द्वारा समग्र समाज सुरक्षा मिशन के तहत जगह- जगह पर कैंप लगाकर और घर-घर जाकर लोगो की जानकारी जुटाई गयी है और उसी के आधार पर उनकी समग्र आईडी बनायी गयी है जिससे राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ लोगो को आसानी से मिल सके।
समग्र आईडी कैसे निकालें?
आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि समग्र आईडी क्या होती है और नाम या मोबाइल नंबर से ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे निकालते है।
समग्र आईडी क्या है ?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लोगो को योजनाओं का लाभ देने के लिए समग्र पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिस प्रकार आधार कार्ड अनिवार्य है उसी प्रकार मप्र के लोगो के लिए समग्र आईडी भी जरूरी है जो कि पहचान पत्र के रूप में कार्य करती है। यह एक यूनीक संख्या होती है जो सरकार द्वारा जारी स्कीम का लाभ लेने के लिए आवश्यक है एक बार रजिस्टर होने के बाद आप समग्र आईडी को बदल नही सकते है। इस यूनीक आईडी की आवश्यकता बहुत से कामो के लिए पड़ती है जैसे,
● बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए
● प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
● सरकारी नौकरी का आवेदन करने के लिए
समग्र आईडी दो प्रकार की होती है।
1. परिवार आईडी - इसमें पूरे परिवार के सभी सदस्यों को एक ही समग्र आईडी दी जाती है जो की आठ अंको की होती है।
2. सदस्य आईडी - इसमें परिवार के सभी सदस्यों की अलग-अलग समग्र आईडी बनायी जाती है यह 9 अंको की होती है। यह उन्ही लोगो को दी जाती है जिनका राजिस्ट्रेशन परिवार के सदस्य के रूप में करवाया जाता है। यदि परिवार आईडी बनवाते समय आपने किसी सदस्य का पंजीकरण नही करवाया है तो उनकी सदस्य आईडी नही बनेगी।
नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले ?
समग्र आईडी निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1. आईडी चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए।
2. यंहा 'समग्र आईडी जाने' वाले कॉलम में आपको 'समग्र परिवार एवम सदस्य आईडी जाने' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. उसके बाद नया पेज खुलेगा यंहा पर ' परिवार के सदस्य के नाम से आईडी जाने' के विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
4. यंहा पर आपके सामने समग्र आईडी खोजने का एक फॉर्म खुलकर आएगा
5. फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे जिला, लिंग, स्थानीय निकाय, नाम और सरनेम, ग्राम पंचायत, गांव या वार्ड का नाम आदि भरे।
6. उसके बाद कैप्चा कोड भरकर खोजे के विकल्प पर क्लिक कर दे।
7. यंहा पर समग्र आईडी से संबंधित सभी जानकारी खुल कर आ जायेगी जिसे आप चेक कर सकते है।
यदि आपके परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर है तो आप उनके मोबाइल नंबर से भी अपना समग्र आईडी चेक कर सकते हो।
यदि ऊपर बताए गए माध्यम से आपको अपना आईडी न मिले और आप किसी गाँव से है तो ग्राम पंचायत / जिला पंचायत कार्यालय यदि शहरी एरिया से है तो वार्ड या जोन कार्यालय में जाकर वंहा निवासियों के समग्र रजिस्टर में अपना samagra ID जान सकते है।
यदि सूची में नाम नही है तो उसी कार्यालय से अपना नाम दर्ज करवा सकते है और अपनी समग्र आईडी निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
अभी तक आपकी समग्र आईडी नही बानी है तो आप samagra.gov.in वेबसाइट पर एप्लिकेशन फॉर्म भरकर बनवा सकते हो। यदि कोई शिकायत करना या योजना से जुड़ी अधिक जानकारी पाना चाहते हो तो समग्र हेल्पलाइन नंबर 0755-2558391 पर फोन कर सकते है।
समग्र आईडी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
नए लोगो के पंजीकरण के लिए सरकार ने ग्रामीण एरिया में ग्राम पंचायत सचिव और शहरी एरिया के लिए वार्ड प्रभारी नियुक्त किए हुए है। यदि आपके पास नीचे दिए हुए कागजात है तो आप समग्र आईडी आसानी से बनवा सकते हो।
1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. आय प्रमाण पत्र
4. वोटर आईडी कार्ड
5. पैन कार्ड
6. राशन कार्ड
7. ड्राइविंग लाइसेंस
8. विकलांगता प्रमाण पत्र
मध्य प्रदेश के लोगो के लिए समग्र आईडी बनवाना जरूरी हो गया है क्योंकि इसके न होने पर आपके बहुत से काम रुक सकते है।
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ते है ?
नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप अपने परिवार के सदस्यों का नाम समग्र आईडी में जोड़ सकते है।
1. आधिकारिक पोर्टल samagra.gov.in पर जाए
2. वेबसाइट खुलने के बाद " समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करे " वाला कॉलम दिखेगा।
3. यंहा "e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करे" वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
4. सभी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नए सदस्य का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
5. आधार कार्ड जानकारी कन्फर्म करने के लिए ओटीपी या बायोमैट्रिक से वेरीफाई करना होगा।
6. इसके बाद आपका राजिस्ट्रेशन हो जाएगा और 3 दिन के अंदर सदस्य का नाम समग्र आईडी में जुड़ जाएगा।
समग्र आईडी से लाभ
इस समय samagra id से जो डेटा इकट्ठा किया गया है उसके आधार पर बहुत से सरकारी लाभ दिए जा रहे है और पैसों का भुगतान सीधा लाभार्थी के पंजीकृत और सत्यापित बैंक खाता में किया जा रहा है।
● स्कूल की छात्रवृत्ति
● पेंशन योजनाओं का लाभ
● विवाह में सहायता
● आम आदमी का बीमा
● मातृत्व अवकाश सहायता
● सार्वजनकि वितरण प्रणाली से कम दरों पर राशन
उम्मीद करता हूँ कि ये लेख पढ़कर आप जान गए होंगे कि समग्र आईडी क्या है इसके होने से क्या लाभ मिकते है और samagra id में नाम कैसे चेक करें यदि परिवार के किसी सदस्य का नाम नही है तो उसे दर्ज कैसे करे।
ये भी पढ़े : -