मध्यप्रदेश बिजली का बिल कैसे चेक करें? ऑनलाइन बिजली बिल देखें।

Bijli bill kaise check kare. बिजली बिल कैसे चेक करें।

मध्यप्रदेश के निवासी यंहा बताए गए तरीको से अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है। इस लेख से आप सीख सकते है कि मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखे।

मध्यप्रदेश बिजली बिल कैसे देखे


मध्यप्रदेश में बिजली वितरण को मध्य, पूर्व और पश्चिम तीन क्षेत्रो में बंटा गया है। तीन अलग-अलग कंपनियां बिजली वितरण का काम देखती है और उनकी अपनी वेबसाइट भी है। आप जिस क्षेत्र में रहते है वंहा विद्युत सप्लाय करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल देख सकते है।

म.प्र. बिजली वितरण करने वाली कंपनियां


यंहा पर उन तीनों कंपनियों के नाम दिए गए है जो मध्यप्रदेश में बिजली का वितरण करती है।

1. मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. 
2. मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि.
3. मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि.

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली बिल कैसे देखे


यंहा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके मध्यप्रदेश के पूर्व क्षेत्र के निवासी अपना बिजली का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है और प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।

1. मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर जाये ( यंहा क्लिक करे )

2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Customer Service" का कॉलम साइड में दिखेगा।

3. "View & Pay Your LT & HT, Consumer Service Bills" के विकल्प पर क्लिक करे।

4. नया पेज खुलेगा यंहा पर आपको "View & Pay Your LT Bill" पर क्लिक करना है।

5. बिजली का बिल चेक करने के लिए एक फॉर्म खुलकर आएगा।

6. फॉर्म में अपना IVRS नंबर डाले और पेमेंट गेटवे वाले ऑप्शन में "Bill Desk" सेलेक्ट करे।

7. "I,am not a robot" के बॉक्स पर टिक करे और "Click to Proceed" के बटन पर क्लिक करे।

8. अब आप अपना बिजली बिल देख सकते है और उसको अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।

मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली बिल कैसे देखे


मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र के जिलों में रहने वाले लोग अपना बिजली का बिल नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल पर ऑनलाइन देख सकते है।

1. अपने क्षेत्र की विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाये ( यंहा क्लिक करे )

2. मेन्यू में "ऑनलाइन बिल पेमेंट" के ऑप्शन पर क्लिक करे।

3. अब जो नया पेज खुलेगा वंहा अपना "IVRS क्रमांक दर्ज करें" और "View and Pay Energy Bill" के बटन पर क्लिक कर दे।

4. आपका बिजली बिल आपके सामने निकलकर आ जायेगा जिसमे आपका नाम, भुगतान राशि कितनी है और कब तक भुगतान करना है ये दिया होगा।

म.प्र. मध्य क्षेत्र बिजली बिल ऐसे चेक करें।


यदि आपका जिला मध्य प्रदेश के पश्चिम एरिया में आता है और आप अपना बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।

1. मध्य क्षेत्र विद्युत सप्लाई करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाये ( यहाँ क्लिक करे )

2. यंहा आपको electricity bill payment के नीचे "Click Here to Pay" का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करिए।

3. अब आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमे Choose Identifier के विकल्प में "IVRS Number" अकॉउंट आईडी या मोबाइल नंबर से वह चुनें जिसके द्वारा आपको बिल चेक करना है।

4. Identification Number भरे और सबमिट करें आपका बिजली का बिल आपके सामने निकल कर आ जायेगा।

उम्मीद करते है यंहा प्रदान की गयी जानकारी से मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रों के रहने वाले लोग यह जान गए होंगे कि ऑनलाइन मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करते है। 

ये भी पढ़े : -


Previous Post Next Post