ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें? उत्तरप्रदेश के निवासी बिजली का बिल ऐसे देखे।

Bijli bill kaise check kare

आज हम जानेंगे की ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे चेक करते है। कई बार ऐसा होता है कि हमे बिजली का बिल किसी कारणवश नही मिल पाता है और हम समय पर विद्युत बिल का भुगतान नही कर पाते है और हमे पेनाल्टी भरनी पड़ती है अधिक देरी करने से बिजली का कनेक्शन भी कट सकता है।

प्रतिमाह बिजली के बिल का भुगतान करते रहने से आपको भी आसानी रहती है और एकमुश्त बड़ी राशि का भुगतान नही करना पड़ता है।

बिजली बिल कैसे चेक करें


सभी राज्यो का बिजली का बिल चेक करने का तरीका लगभग एक ही है आप उस राज्य की विद्युत विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल आसानी से चेक कर सकते है। ऑनलाइन बिजली का बिल निकालने के लिए आपके पास बिल का अकॉउंट नंबर होना आवश्यक है जो कि आपको पुराने बिल में या जमा रसीद में मिल जाएगा। यंहा पर उतरप्रदेश राज्य के ग्रामीण और शहरी लोग ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे देखे इसका तरीका बताया गया है।

उत्तरप्रदेश बिजली का बिल कैसे देखे।


यदि आप उत्तरप्रदेश राज्य में रहते है तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपना बिजली का बिल आसानी से निकाल सकते है।

ग्रामीण एरिया के लोग ऑनलाइन बिजली बिल ऐसे चेक करें


1.  उत्तरप्रदेश विद्युत विभाग (UPPCL) की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.mpower.in अपने ब्राउज़र में खोले।

2. "बिल भुगतान/ बिल देखे" के विकल्प पर क्लिक करे।

3. पेज खुलने पर अपना बिजली बिल का 12 अंको का अकॉउंट नंबर और चित्र में दिखाया गया कैप्चा कोड भरे और सबमिट करें।

4. अब आपके सामने बिजली के बिल की राशि और भुगतान करने की आखिरी तारीख निकलकर आ जयेगी।

5. "View/ Print Bill" के बटन पर क्लिक करके आप बिल का प्रिंटआउट निकाल सकते है।

ऊपर दिये गए चरणों को फॉलो करके उत्तरप्रदेश के ग्रामीण एरिया के निवासी अपना बिजली का बिल आसानी से चेक कर सकते है।

उत्तरप्रदेश शहरी एरिया के लोग ऐसे बिजली बिल देखें


यदि आप उत्तरप्रदेश के शहरी क्षेत्र के निवासी है तो ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।

1. यूपी पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.uppclonline.com पर जाए।

2. "Pay Bills Online" बटन पर क्लिक करे।

3. आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा उसमें अपना 10 अंको का अकॉउंट नंबर भरे।

4. चित्र में दिखाए गए अंको को सॉल्व करे और जवाब दिए गए स्थान पर भरे

5. "Continue" पर क्लिक करे, आपका बिजली का बिल आपके सामने निकल कर आ जायेगा।

यदि आप उत्तरप्रदेश के शहरी एरिया के निवासी है तो ऊपर बताए गए चरणबद्ध तरीको को फॉलो करके अपना बिजली का बिल देख सकते है।

यह भी पढ़े : - 


Previous Post Next Post