यह फ़ोटो गूगल इमेज सर्च से ली गयी है। |
रामरहीम रेप के आरोप में पहले से ही जेल में बंद है ऐसी खबर है कि वह सीबीआइ कोर्ट के फैसले को उच्च अदालत में चुनौती दे सकता है।
डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रंजीत सिंह को 10 जुलाई 2002 को गोली मार दी गयी थी जिसका आरोप रामरहीम और उनके अन्य 4 साथियों कृष्ण कुमार, औतार सिंह, जसवीर और सबदिल पर था सभी दोषी साबित हुए और पंचकूला को विशेष सीबीआई अदालत ने सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।