राम रहीम को रंजीत सिंह मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा।

यह फ़ोटो गूगल इमेज सर्च से ली गयी है।

रंजीत सिंह मर्डर केस में आखिरकार उनके परिवार को 19 साल बाद इंसाफ मिल गया है। राम रहीम और उनके अन्य 4 साथियों को आजीवन कारावास की सजा पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाई गयी है। रामरहीम पर 31 लाख रुपये का और अन्य 4 दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है जिसमे से आधी राशि रंजीत सिंह के परिवार वालो को भी दी जाएगी।

रामरहीम रेप के आरोप में पहले से ही जेल में बंद है ऐसी खबर है कि वह सीबीआइ कोर्ट के फैसले को उच्च अदालत में चुनौती दे सकता है। 

डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रंजीत सिंह को 10 जुलाई 2002 को गोली मार दी गयी थी जिसका आरोप रामरहीम और उनके अन्य 4 साथियों कृष्ण कुमार, औतार सिंह, जसवीर और सबदिल पर था सभी दोषी साबित हुए और पंचकूला को विशेष सीबीआई अदालत ने सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
Previous Post Next Post