कब किस की मृत्य आ जाएगी किसी को नही पता ये तो ऊपर वाले के हाथ मे है यदि मौत आनी है तो कोई रोक नही सकता एयर यदि बचना है तो लोग मौत के मुँह से भी वापस आ जाते है।
आज भोपाल में एक ऐसा हादसा हुआ जिमसें फॉरेंसिक एक्पर्ट डॉक्टर नाचते नाचते डांस फ्लोर पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी जिसे देखकर पार्टी में मौजद सभी लोग एकदम सन्न राह गए उनके परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा।
भोपाल के सीनियर फोरेंसिक डॉक्टर सी एस जैन एक पार्टी में गए थे जंहा उनके पुराने बैच के डॉक्टरों का मिलन समारोह चल रहा था यह पार्टी सहर के एक बडे होटल में रखी गयी थी जिसमे 50 से अधिक डॉक्टर शामिल हुए थे।
सभी लोग पार्टी को एन्जॉय कर रहे थे डॉक्टर सी एस जैन भी डांस फ्लोर पर नाच रहे थे तभी अचानक वह गिर पड़े और उनके प्राण पखेरू उड़ गए किसी को कुछ समझ में ही नही आया क्या हुआ बाद में डॉक्टर को दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि हुई। जंहा पर हंसी खुशी का माहौल था सब नाच गा रहे थे इंजॉय कर रहे थे वंही अचानक सभी डॉक्टर की मौत के गम में डूब गए। डॉ जैन के परिवार को बहुत सदमा पहुचा है उनकी दो बेटियां भी है।