Vivo का V25 Pro फ़ोन इंडिया में 18 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। आज हम आपके सामने vivo v25 pro specifications, price और इस फोन में मिलने वाले फीचर्स का खुलासा करेंगे।
Vivo के फ़ोन अपनी कैमरा क्वालिटी की वजह से जाने जाते है। भारत मे भी इस कंपनी के फ़ोन को यूज़ करने वालो की संख्या बहुतायत में है। vivo अपने यूजर बनाये रखने और उन्हें आकर्षित करने के लिए फोन के नए-नए मॉडल लॉन्च करता रहता है। 2022 में भी वीवो के बहुत से नए मॉडल बाजार में आये है। यंहा हम जिस फोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशनस के विषय में आप लोगो को बताएंगे उसका नाम ViVo V25 Pro है।
Vivo V25 Pro Specifications in Hindi
Vivo के इस फ़ोन का डिजाइन बहुत ही आकर्षक और शानदार है। विराट कोहली ने ब्लू कलर के vivo v25 pro 5G फ़ोन के साथ एक फ़ोटो सोशल मीडिया में कुछ समय पहले शेयर की थी उसके बाद से ही इस फोन के specifications और price की चर्चा हर जगह हो रही है। vivo v25 pro स्मार्टफोन 18 अगस्त 2022 को भारत मे लांच होगा उसके बाद से आप इस 5G फोन को ऑनलाइन खरीद सकते है।
वीवो वी 25 प्रो की डिजाइन
यह 5G फोन सॉलिड Flourite AG ग्लास बिल्ड के साथ दो रंगों ब्लैक और ब्लू में आएगा। वीवो के इस मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि यह कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा जिससे ViVo V25 Pro फोन के बैक पैनल का रंग लाइटिंग सिचुएशन के अनुसार गोल्डन से लेकर ब्लू रंग में बदल जाता है। MySmartPrice ने अपनी वेबसाइट पर इस फ़ोन के फीचर्स और डिज़ाइन का खुलासा किया और बताया कि इस फोन में मीडियाटेक डीमेंसिटी 1300 प्रोसेसर, 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की फुल HD+ एमोल्ड डिस्पले और 12GB रैम विथ 256GB मेमोरी मिलेगी।
Vivo v25 pro का कैमरा
वीवो V25 Pro 5G फोन में पीछे तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का बाकी दो 12MP और 2MP के मिलेंगे। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा जिससे काम रोशनी में भी अपनी हाई क्वालिटी फ़ोटो खींच सकते हो। वीवो के फोन में फ़ोटो को एडिट करने के ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे जिससे फ़ोटो क्लिक करने के बाद आप उसे और भी बेहतरीन बना सकते हो।
Vivo V25 Pro Battery
वीवो के अधिकतर फ़ोन्स में दमदार बैटरी मिलती है जिससे आप फोन को लंबे समय तक यूज़ कर पाते है। Vivo v25 pro की Battery 4500 mAh की है। यह बैटरी 80 वाट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वीवो v25 प्रो Price
अनुमान लगाया जा रहा है कि vivo v25 pro फोन का price इंडिया में 37990 रुपये हो सकता है। वीवो कंपनी इस फोन को भारत मे 18 अगस्त को लांच करेगी। यदि आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हो तो आप को अभी 18 अगस्त तक का इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद इसकी रियल कीमत भी सामने आ जायेगी और आप ऑनलाइन इसे खरीद भी सकेंगे।
यंहा हमने vivo v25 pro specifications, price और उसमें मिलने वाले फ़ीचर्स के बारे में जानकारी दी। हमने ये भी बताया कि यह फोन भारत मे कब लांच होगा। मोबाइल और टेक्नोलॉजी से संबंधित ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
ये भी पढ़े:-
0 टिप्पणियाँ