10000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन
1. Redmi 9 Active
REDMI 9 Active मोबाइल Xiaomi कंपनी का ब्रांड है यह 2021 में लॉन्च हुआ है इसमें 6.53 इंच की HD+ स्क्रीन दी गयी है और यह तीन कलर Carbon Black, Coral Green और Metallic Blue में आता है इसमें 4 GB रैम और 64 GB फोन स्टोरेज मिलती है जिसे आप मेमरी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा सकते है। Redmi 9 Active मोबाइल में 13MP और 2MP के दो रियर कैमरा और 5MP का Front Camera है। बैटरी के पॉवर की बात करे तो 5000 mAh की Li-Polymer Battery है। इस फोन में MediaTek Helio G25 Processor दिया गया है।
2. Infinix Hot 10 Play
इन्फिनिक्स के फोन कम प्राइस में बड़ा धमाका करते है इनका कैमरा भी हमेशा अच्छा रहता है यंहा पर हम जिस मॉडल की बात कर रहे है वह है Infinix Hot 10 Play जो कि 4 रंगों में आता है यह 6.42 इंच की HD+ डिस्प्ले वाला एक एंड्राइड फ़ोन है और इसमें 2.3 गीगाहर्टज ऑक्टाकोर MediaTek Helio G35 Processor दिया गया है बैटरी 6000 mAh की है जिससे इस फोन का बैकअप बहुत अच्छा हो जाता है। Infinix Hot 10 play स्मार्टफोन में आपको 4GB की रैम और 64GB की फोन स्टोरेज मिलती है इसके कैमरे के विषय मे बात करे तो पीछे 13 मेगापिक्सेल के दो कैमरे फ़्लैश के साथ दिए गए है जिनसे आप क्लियर फोटोज कैप्चर कर सकते हो। सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सेल का AI कैमरा दिया गया है आगे भी LED फ़्लैश दिया गया है। फोन की सुरक्षा के लिए infinix के इस मोबाइल में फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे विकल्प भी दिए गए है।
3. Realme C11 2021
रियलमी का यह एक बजट फोन है जिसकी कीमत 8000 रुपये से भी कम है। Realme C11 2021 फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की है और इसमें पीछे एक कैमरा दिया गया है जो 8 मेगापिक्सेल का है और आगे वाला सेल्फी कैमरा 5MP का है। इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 5000 mAh पावर की शक्तिशाली बैटरी है। रैम 4Gb की और फोन स्टोरेज 64GB है यदि आप एक सस्ता टचस्क्रीन एंड्राइड फ़ोन की तलाश में है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
4. Poco C3
Poco का यह ट्रिपल कैमरा वाला फोन है जो कि आपको 10000 रुपये से कम में मिल रहा है इसमें पीछे 13MP का मुख्य और 2MP+2MP के अन्य दो कैमरे दिए गए है सेल्फी वाला कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है। Poco C3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच डिस्प्ले और 5000 mAh की बैट्री है यह 4GB रैम और 64 GB फोन स्टोरेज के साथ आता है।
5. Vivo Y3s
Vivo के फोन भारतीय ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किए जाते है यंहा पर हम वीवो y3s मॉडल के बारे में बात करेंगे यह फोन भी आपको आफर के तहत 10 हजार रुपये के अंदर मिल जाएगा इसमें आपको पीछे 13MP का AI कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 5MP का है। VIvo Y3s smartphone में 5000 mAh की बैटरी 2Gb रैम और 32GB फोन स्टोरेज दिया गया है।
6. Realme C21Y
Realme ब्रांड का यह फोन 10 हजार से कम प्राइस में एक अच्छा फोन है जिसके सभी फ़ीचर्स बहुत अच्छे है इसमें पीछे फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए है जिनमे से मुख्य 13 मेगापिक्सेल का है बाकी दो-दो मेगापिक्सेल के है आगे वाला 5MP का है जिससे आप सेल्फी क्लिक कर सकते है। Realme C21Y फोन की बैटरी 5000 mAh पावर की है और इसमें 4Gb रैम 64GB फोन स्टोरेज दी गयी है।
यंहा पर हमने 10 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर की है ये सभी फोन आजकल ट्रेंड में है और लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है।
ये भी पढिये: - 30 नवंबर से आप खरीद सकते है Redmi Note 11T 5G जानिए क्या होगी इसकी कीमत और इसमे दिए गए फीचर्स
0 टिप्पणियाँ