आलू की टिक्की और चाट सबको बहुत पसंद होती है इसकी दुकानें आपको हर रोड़ गली और मोहल्ले में मिल जाएंगी लेकिन यदि आपको किसी चाट की दुकान पर अरविंद केजरीवाल चाट बनाते दिख जाए तो आप हैरान अवश्य हो जाएंगे।
ऐसा ही वक घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में हुयी जंहा पर लोगो अरिवंद केजरीवाल को जब चाट बेचते देखा तो हैरान रह गए लेकिन ये ओरिजिनल नही है यह तो दिल्ली के मुख्यमंत्री के हमशक्ल है जो बिल्कुल उन्ही की तरह दिखते है।
सोशल मीडिया पर एक फ़ूड ब्लॉगर करन दुआ ने एक वीडियो शेयर किया जो थोड़ी ही देरमें वायरल हो गया शेयर किये गए वीडियो में एक शख्स चाट बेचते दिख रहा जो एकदम केजरीवाल की तरह दिखता है लोगो ने जब ये वीडियो देखा तो अचंभित रह गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग बहुत पसंद और शेयर कर रहे है।