पीडीएफ कैसे बनाते है ? पीडीएफ बनाने का आसान तरीका क्या है?

PDF kaise banate hai

पीडीएफ का अर्थ है पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट यह एक फ़ाइल टाइप होता है जिसे शेयर करना आसान होता है आप किसी भी टेक्स्ट या इमेज फ़ाइल को पीडीएफ में बदल सकते हो इससे उस फ़ाइल को साइज भी कम हो जाती है और उसे किसी को भेजना भी आसान रहता है। आज हम आपको बताएंगे की पीडीएफ कैसे बनाते है।

ये भी पढ़े - पीडीएफ फ़ाइल कैसे खोलें ?

बड़े फ़ाइल साइज को भेजना कठिन काम है इसलिये पीडीएफ की जरूरत होती है आप Adobe Acrobat  वेबसाइट की सहायता से किसी फ़ाइल को पीडीएफ में बदल सकते हो। 

पीडीएफ कैसे बनाते हैं ?


निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप वर्ड, एक्सेल, इमेज या स्कैन किये हुए डाक्यूमेंट्स की पीडीएफ फ़ाइल बना सकते हो।

1. Adobe Acrobat वेबसाइट ओपन करे 

2. यंहा पर आपको Convert to PDF का ऑप्शन दिखायी देगा उसके नीचे try now बटन पर क्लिक करे।

3. एक नई विंडो ओपन होगी जंहा पर आपको सेलेक्ट फ़ाइल का ऑप्शन मिलेगा।

4. अब जिस फ़ाइल को आप पीडीएफ में बदलना चाहते है उसे अपने कंप्यूटर या फोन गैलरी से सेलेक्ट करके अपलोड करें।

5. थोड़ी देर वेट करे और जैसे ही फ़ाइल पीडीएफ में बदल जाएगी आप उसे डाउनलोड कर सकते है।

वैसे तो ऑनलाइन और प्ले स्टोर पर बहुत से फ्री टूल्स और एप्प उपलब्ध है जिनसे आप पीडीएफ बना सकते हो लेकिन एडोब एक विश्वसनीय प्लेटफार्म है और यह तकनीक इसके द्वारा ही विकसित की गयी है इसलिए हमने इसी वेबसाइट के बारे में बताया है।

उम्मीद करता हूँ कि ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको समझ मे आ गया होगा की पीडीएफ कैसे बनाते है।

ये भी पढ़े:-






Previous Post Next Post